Buxar News: कार्य व अधिकार से अवगत हुए प्रधान शिक्षक

प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नए प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 2, 2025 5:41 PM
an image

राजपुर . प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नए प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की गयी. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है. सभी लोग समय पर शिक्षा समिति का गठन सुनिश्चित करेंगे. सरकार के तरफ से जो भी दिशा निर्देश जारी किया जाता है इसे विभागीय कार्य के अनुरूप समय पर उसका निपटारा करेंगे. विद्यालय में विकास मद की राशि से प्राथमिक स्तर पर पेयजल, विद्युतीकरण व शौचालय की व्यवस्था पूर्ण रूप से करेंगे. बच्चों को बैठने के लिए बेंच व डेक्स को बनाना जरूरी है. इसके लिए सभी शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए समय पर कार्य पूरा करेंगे. शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि आप लोगों के निर्देशन में स्कूलों की दशा एवं दिशा दोनों बदलने की उम्मीद है. विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक माहौल को बनाकर बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे. विद्यालय का संचालन समय से हो विद्यालय में सभी शिक्षक समय से आए व नियमित कक्षाएं करें. साथ ही आपकी एक और जिम्मेवारी है कि विद्यालय में जो भी शिक्षक पढ़ा रहे हैं. उनकी गतिविधियों को भी देखकर उसकी जानकारी हासिल करेंगे. राष्ट्र निर्माण के भविष्य बच्चे हैं. ऐसे में पढ़ाई में किसी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्रा,परवेज आलम, मोहम्मद असजद, विनोद पांडेय, नंदगोपाल पांडेय, संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version