मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन स्वास्थ्य सेवा हुई बाधित

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में महासंघ गोप गुट के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया.

By AMLESH PRASAD | July 9, 2025 10:04 PM
feature

राजपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में महासंघ गोप गुट के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि ठेका प्रथा समाप्त करें, कुरियर सेवा, ममता, आशा सफाई कर्मी एवं डाटा ऑपरेटर का स्थायी नियुक्ति होना चाहिए. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण महिला कर्मचारी क्षेत्र में असहज और असुरक्षित महसूस करती हैं. फिर भी सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा की मांग पूरी होने तक कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. इनलोगों ने कहा की सरकार को जो मांग पत्र सौंपा गया था. उस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इसकी अध्यक्षता बिहार चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रजक ने किया. इस मौके पर शिव जन्म राम, ऋषिकेश, संजीव कुमार, एएनएम निर्मला कुमारी, खुशबू कुमारी, रिंकल कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, छोटे सिंह, कमल राम, राम विजय, वंश नारायण सिंह, साहब राम, जयप्रकाश सिंह, बलिराम सिंह, उदय नारायण साह, महेंद्र राम, प्रमोद कुमार, कमलेश राम, तुलसीराम, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र राम, ओम प्रकाश सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, जनार्दन राम, कौशलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version