Buxar News: धूप व गर्मी से हाल बेहाल, हीट वेव से घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल

लगातार बढ़ रही तेज धूप व गर्मी से जहां लोगों का हाल बेहाल हो गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 14, 2025 10:05 PM
an image

डुमरांव. लगातार बढ़ रही तेज धूप व गर्मी से जहां लोगों का हाल बेहाल हो गया है. वहीं इस बीच हीट वेव का असर होने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, इस दौरान बढ़ रही गर्मी के बीच बुधवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर रहा, लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मौसम बदलाव होने के दौरान बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद लगातार बढ़ते तापमान से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है, जहां सुबह 8 बजे के बाद गर्मी का असर बढ़ने लगता है, जब कि सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप का असर परेशान करने लगता है, जिसके कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इस बीच अपने जरूरी काम को लेकर जो लोग सड़कों से आवागमन करते हैं उन्हें बीच में कहीं रूक कर हीट वेव और धूप से बचाव को लेकर कुछ देर के लिए पेड़ की छाया में जाकर आराम करना पड़ता है. यह राहगीर अपने साथ बोतल में पानी भी रखते हैं ताकि प्यास लगने पर पानी का तलाश ना करना पड़े, राहगीरों ने बताया कि गर्मी से हाल बेहाल हो गया है, अभी तो पूरी गर्मी बाकी है फिर भी किसी तरह दिन भर काम के साथ समय बिताना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि चार पांच दिनों से गर्मी से परेशानी और बढ़ गयी है. जिसके चलते बड़े बुजुर्गो का भी हाल बेहाल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version