Buxar News: होटल संचालक से मारपीट गोली और मैगजीन बरामद
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-बक्सर एनएच 922 स्थित छोटका ढकाइच गांव के विकास ढाबा पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:53 PM
डुमरांव.
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-बक्सर एनएच 922 स्थित छोटका ढकाइच गांव के विकास ढाबा पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया. ढाबा संचालक विकास प्रधान के साथ न केवल बर्बर मारपीट की बल्कि उनके सिर पर पिस्टल की बट मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली और एक मैगजीन बरामद किया है. इस संबंध में ढाबा संचालक विकास प्रधान द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बड़का ढकाइच गांव निवासी सुधीर दुबे, नीरज दुबे, रितेश दुबे एवं रितिक दुबे का नाम शामिल है. पीड़ित विकास प्रधान ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे जब वे ढाबा बंद कर रहे थे, तभी उपरोक्त चारों आरोपी अचानक ढाबे में घुस आए और बिना किसी उकसावे के उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान रितेश दुबे ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर प्रहार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं, आरोपियों ने काउंटर में रखे लगभग 55 हजार रुपये भी लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा ली. वही इस मामला में कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से चार गोली एवं एक मैगजीन बरामद की गई है. जबकि होटल के संचालक के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .