buxar news : समय पर आया मॉनसून, तो डूब जायेगा शहर

buxar news : शहर का मुख्य सेवक नाला जाम, अभी तक सफाई की नहीं हुई शुरुआत

By SHAILESH KUMAR | April 21, 2025 10:57 PM
feature

बक्सर. जिले में यदि मानसून ने समय से दस्तक दिया, तो नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शहर के प्रमुख नालों की साफ-सफाई का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

सफाई के लिए मॉनसून का हो रहा इंतजार

नगर की साफ-सफाई पर प्रतिमाह एक करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च की जाती है. लेकिन, प्रतिवर्ष बारिश होने पर लोगों को जलजमाव जैसी समस्या झेलनी पड़ रही है. मौसम में बदलाव लगातार जारी है. अभी पिछले पखवारे ही बारिश हुई थी, जिस कारण सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया था. वहीं लोगों की मानें तो संपूर्ण सफाई के तहत नगर परिषद भारी-भरकम राशि सफाई पर खर्च करता है. लेकिन नगर की तमाम ऐसे नाले है जो कचरा से अभी भी भरा हुआ है, जिससे छोटी-छोटी नालियां जुड़ी हैं. इन बड़े नालों से पानी का बहाव जाम होने के कारण नहीं हो रहा है. वहीं इसकी अभी भी सफाई नहीं करायी गयी है. नप के इओ आशुतोष कुमार ने कहा कि शहर के नाले-नालियों की सफाई का काम शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है.

नगर परिषद से गुजरने वाला नाला भी है जाम

नगर परिषद से ठठेरी बाजार होकर बहने वाले नाले की स्थिति भी दयनीय है. नगर परिषद के ठीक बगल से बहने वाला मेन रोड के समानांतर नाले की भी अभी सफाई नहीं हुई है. नाले में घास के साथ ही गाद पूरी तरह से भरा हुआ है, जिससे नाले में पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है. ऐसे में नगर के इन बड़े नालों की सफाई नहीं होने से जलनिकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version