Buxar News: आंबेडकर चौक से लेकर डीएवी स्कूल तक बने पॉर्किंग स्थल पर अवैध कब्जा

शहर के आंबेडकर चौक से लेकर डीएवी स्कूल तक बने पॉर्किंग स्थल पर सज रही अवैध दुकाने. जिस कारण यातायात और पार्किंग व्यवस्था बाधित हो रही है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 29, 2025 5:36 PM
an image

बक्सर

. शहर के आंबेडकर चौक से लेकर डीएवी स्कूल तक बने पॉर्किंग स्थल पर सज रही अवैध दुकाने. जिस कारण यातायात और पार्किंग व्यवस्था बाधित हो रही है. मगर नगर परिषद के उदासीनता के कारण कार्रवाई नहीं किए जाने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल हाई है. शहरवासियों का कहना है कि अंबेडकर चौक से लेकर डीएवी स्कूल तक सड़क पर दुकाने लगाने के लिए मकान मालिक अवैध दुकानदारों से पैसा वसूलते हैं. जबकि इसी रास्ते से जिला प्रशासन के अधिकारी हर रोज अपने कार्यालय आते जाते हैं. मगर इनका ध्यान इस तरफ नहीं है.

किला मैदान के सामने भी बना पार्किंग स्थल पर लग रही सब्जी की दुकानेंवही शहर के किला मैदान के सामने भी बने पार्किंग स्थल पर भी सब्जी की अवैध दुकानें लग रही है. जबकि यहां वाहनों के पार्किंग के लिए जगह चयनित किया गया था. मगर प्रशासनिक उदासीनता के कारण यहां भी सब्जी दुकानदारों ने पार्किंग स्थल को सब्जी मार्केंट में तब्दील कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version