अधीक्षण अभियंता ने किया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर का निरीक्षण

इस अवसर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की.

By AMLESH PRASAD | June 4, 2025 10:36 PM
an image

बक्सर. अधीक्षण अभियंता, भोजपुर, अविनाश कुमार बुधवार को बक्सर स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की. बैठक में प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आइटी प्रबंधक, एवं विद्युत एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वरीय प्रबंधक (राजस्व), भोजपुर भी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर की प्रगति पर चर्चा की गयी. श्री कुमार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता पर तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को सस्ती और हरित ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि दीर्घकालिक रूप से विद्युत तंत्र पर भार भी कम करेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इच्छुक उपभोक्ताओं को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन तुरंत उपलब्ध कराया जाये. वही परिचालन एवं अनुरक्षण से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. गर्मी की भीषण लहर को देखते हुए श्री कुमार ने पावर ट्रांसफॉर्मर का समयबद्ध मरम्मत, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर का आवश्यकतानुसार उन्नयन, तथा भूमिगत केबल लाइन को दोगुना करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि इन संरचनात्मक कार्यों को समय रहते पूरा किया जाये. वही अधीक्षण अभियंता ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत लंबित कृषि विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति और कार्यान्वयन की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र किसानों को यथाशीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएं. इससे किसानों को खेती के लिए आवश्यक विद्युत संसाधन समय पर प्राप्त होंगे और उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी. जबकि समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता ने स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों की रिपोर्ट मांगी और तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि डिस्कनेक्ट किए गए स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों का दौरा कर समस्या की पहचान की जाए और पुनः कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version