योग दिवस को योग संगम के रूप में विद्यालयों में मनाने को लेकर निर्देश जारी

जारी पत्र के अनुसार जिले के विद्यालयों में सुबह 6:30 से 7:45 तक योग संगम मानने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि 6:30 बजे से 7:45 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रूप में मनाया जाना है.

By AMLESH PRASAD | June 18, 2025 10:33 PM
feature

बक्सर. 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रूप में 21 जून को जिले में मनाया जायेगा. जिसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक बड़बड़े ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. जारी पत्र के अनुसार जिले के विद्यालयों में सुबह 6:30 से 7:45 तक योग संगम मानने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि 6:30 बजे से 7:45 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रूप में मनाया जाना है. जिसमें आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है जो आइडीवाइ पोर्टल पर उपलब्ध है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है. 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रूप में मनाने के लिए विद्यालय खोलने एवं कार्यक्रम का आयोजन कर योग संगम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं व अभिभावकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये. इसके साथ ही योग संगम कार्यक्रम को लेकर अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन निर्धारित लिंक पर करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत एक प्रतिवेदन 22 जून के अपराह्न 3:00 तक राज्य कार्यालय को ईमेल व व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे. वहीं इस पत्र के आलोक में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद सारिक अशरफ ने जिले के सभी बीईओ को कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर निर्देश दिया गया है. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी में जुटे योग प्रशिक्षक डुमरांव. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इसकी तैयारी पूरे अनुमंडल क्षेत्र में योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह एवं उनके टीम के द्वारा करायी जा रही है, ताकि योग दिवस पर सभी को योग करा कर को निरोग रखा जा सकें. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को अंतिम दिन लोगों को योगाभ्यास कराया गया. डॉ सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है- एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग, जिसके तहत 21 जून को महाविद्यालय, विद्यालय, सार्वजनिक स्थान, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न केंद्रों और अन्य जगहों पर सुबह 6 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा, ताकि अनुमंडल के प्रत्येक घर में योग की धारा पहुंच सकें और लोग अपने दिनचर्या में इसको शामिल कर अपने शरीर को निरोग रख सकें. उन्होंने बताया कि इस योग दिवस में कई सारे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा योग अभ्यास के लिए सहयोग प्रदान कर इस योग महासंगम में अपनी भूमिका निभायेंगे, जिसमें मेरा युवा भारत बक्सर, महर्षि विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान, महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी सहित नेहरू युवा विकास समिति, शांति महिला विकास समिति, विकास फैमिली क्लब सहित अन्य संगठनों ने भी इस योग संगम में अपनी भूमिका अदा करने के लिए कमर कस चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version