बक्सर. जदयू द्वारा आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार की सभी पंचायतों में जन जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान राजपुर विधानसभा के इटाढ़ी प्रखंड के इटाढ़ी बाजार में प्रखंड अध्यक्ष विजय कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं राजपुर प्रखंड के धनसोई बाजार, तियरा बाजार में प्रखंड अध्यक्ष फुटचन कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं कोरान सराय में आयोजित की गयी. यह साइकिल रैली राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक-सह-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के कुशल नेतृत्व में निकाली गयी. इस कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा कराया जाता है, जिसके लिए चुनाव आयोग और सरकार के कर्मी बीएलओ बढ़-चढ़ कर पूरी सक्रियता के साथ कार्य को घर-घर जाकर कर रहे हैं. उनके सहयोग में जदयू के एक नेता होने के नाते हर घर तक पहुंच कर लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. हमारा स्लोगन है ””””संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं, हर घर तक जाना है, मतदाता को जगाना है””””. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार प्रदेश में हर सामाजिक कार्य को मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य करते हैं. जैसे बालिकाओं को साइकिल देकर पढ़ने के लिए उत्सुक करना, महिला आरक्षण, शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा विरोध आदि सामाजिक कार्य है. उसी कड़ी में हम सब जदयू के कार्यकर्ता बिहार के एक-एक मतदाता को मतदाता सूची में अपने नाम का पुनरीक्षण कराकर चुनाव आयोग को सहयोग करने का कार्य कर रहे हैं. उक्त कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय पटेल, जितेंद्र सिंह, बबन चौधरी, अरुण कुमार सिंह, काशी सिंह, रामशंकर यादव, अमित कुशवाहा, विमलेंद्र कुमार बबलू, अनिरुद्ध तिवारी, विवेक प्रजापति, दीनदयाल कुशवाहा, सुरेंद्र गुप्ता, विजय कुशवाहा, संतोष राम, उमेश कुशवाहा, मंटू रावत, रामशंकर सिंह, नामेश्वर प्रजापति, अशोक बिंद, धर्मेंद्र चौधरी, उपेंद्र सिंह मुखिया, अरविंद गुप्ता, कमलेश राम समेत अन्य कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये.
संबंधित खबर
और खबरें