Buxar News: बीएसएपी में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों को खाना परोसेंगी जिविका दीदियां
यह पहल न केवल प्रशिक्षण में भाग ले रहे पुलिस जवानों के लिए सुविधाजनक सिद्ध हो रही है, बल्कि जीविका दीदियों के लिए नए आजीविका का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 21, 2025 5:45 PM
डुमरांव
. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल -4 (बीएसएपी -4) बक्सर में इन दिनों नए चयनित पुलिस जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराने हेतु जीविका दीदियों द्वारा संचालित “दीदी की रसोई ” का चयन किया गया है. यह पहल न केवल प्रशिक्षण में भाग ले रहे पुलिस जवानों के लिए सुविधाजनक सिद्ध हो रही है, बल्कि जीविका दीदियों के लिए नए आजीविका का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है.जीविका दीदी की रसोई केंद्र का उद्घाटन बीएसएपी -4 कैंप परिसर, डुमरांव में भव्य रूप से आयोजित किया गया. उद्घाटन के अवसर पर बीएसएपी -4 के शैशव यादव एवं अजय कुमार पांडेय कमांडेंट, एएसपी, बीएसएपी डुमरांव एवं बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन – जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रसोई केंद्र का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस अवसर पर बीएसएपी के अन्य अधिकारीगण, जीविका के डीपीएम दयानिधि चौबे, प्रबंधक जाॅब एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखपाल, क्षेत्रिय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, जीविका दीदियां एवं चयनित जीविका रसोई दीदियां भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .