Buxar News: डुमरांव में 29 मई को खरीफ महाभियान का होगा आयोजन
29 मई को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर के समीप इ किसान भवन के परिसर में खरीफ महाभियान सह कर्मशाला का आयोजन किया जायेगा.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 23, 2025 5:35 PM
डुमरांव
. 29 मई को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर के समीप इ किसान भवन के परिसर में खरीफ महाभियान सह कर्मशाला का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए सहायक तकनिकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि प्रखंड के सभी किसानों के लिए 29 मई दिन गुरुवार को डुमरांव प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन के सभागार में खरीफ महाभियान सह कर्मशाला का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं कृषि से संबंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी क़ृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कृषि महाविद्यालय डुमरांव के वैज्ञानिकों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई इस कार्यक्रम में शामिल होंगें. उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कृषि एवं कृषि से संबंधित विभाग की योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए इससे लाभ प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .