बक्सर. पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्धारा बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार नगर सेवा एवं पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापन संंबंधित अधिसूचना जारी किया गया है. जारी मुख्य सूची के बाद संशोधित सूची भी विभाग से जारी किया गया है. संशोधित सूची के अनुसार बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को बनाया गया है. स्थानांतरण से पूर्व कुमार ऋत्विक ठाकुरगंज नगर पंचायत में पदस्थापित थे. नये स्थानांतरित कार्यपालक पदाधिकारी को गुरूवार को बक्सर पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. वहीं बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी रहे आशुतोष गुप्ता का एक माह पूर्व एसडीएम के पद पर प्रमोशन के बाद उनका स्थानांतरण अन्य हो गया था. जिसके बाद बक्सर नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी का दायित्व प्रभार के सहारे संचालित हो रहा था. बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यभार डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया था. जिनका दाउदनगर में स्थानांतरण हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें