कुख्यात शेरू की पत्नी ने पति के एनकाउंटर की जतायी आशंका, सीजेआइ को लिखा पत्र

कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त है. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

By AMLESH PRASAD | July 23, 2025 10:25 PM
an image

बक्सर. कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त है. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर कुख्यात अपराधी ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह का नाम सामने आया है. पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी में है. इसी बीच शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजकर अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जतायी है. शेरू सिंह की पत्नी ने पत्र में लिखा है कि उसके पति शेरू सिंह 2012 से ही लगातार अलग-अलग जेल में बंद हैं. इसके बावजूद बिहार पुलिस द्वारा उन्हें हत्या की साजिश में झूठा फंसाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस उनके पति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रास्ते में या हिरासत में उसकी हत्या फर्जी मुठभेड़ के नाम पर करा सकती है. जिसकी प्रबल आशंका है. यह भी लिखा है कि पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में कुछ आरोपितों पर दबाव डालकर उसके पति का नाम जबरन उगलवाया गया है. जबकि 31 अक्तूबर 2023 से उसका पति शेरू सिंह बंगाल के पुरुलिया में बंद है. शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप करें और बिहार पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिलने पर रोक लगाएं. उसके पति से पुरुलिया जेल में जाकर पूछताछ किया जाये या वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूछताछ किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version