Buxar News: आसमान से बरसते आग की तपिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिले में सोमवार को तापमान 41 डिग्री रहा. जिस कारण सुबह से लेकर देर शाम तक लोग तीखी धूप से परेशान रहे.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 12, 2025 5:22 PM
बक्सर
. जिले में सोमवार को तापमान 41 डिग्री रहा. जिस कारण सुबह से लेकर देर शाम तक लोग तीखी धूप से परेशान रहे. तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी है. तापमान बढ़ने के कारण प्रचंड धूप में आमजन सहित पशु पक्षी भी बेहाल हैं. कड़ी धूप की वजह से घर से बाहर निकलते ही लोगों के चेहरे झुलसने लग रहे हैं. सड़कों पर दिखने वाले लोग भी चेहरा और हाथ आदि ढक कर निकल रहे हैं. बाइक व साइकिल से चलने वाले हेलमेट, टोपी व गमछा बांधकर निकल रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी में डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि बहुत जरूरी हो तभी दोपहर में घर से बाहर निकलें. तेज धूप और गर्म हवाओं से लू लगने की संभावना रहती है. लोगों को बाहर निकलने से पहले खूब पानी का सेवन करना चाहिए. चिकित्सकों ने शरीर ढक कर ही बाहर निकलने की सलाह दी है. शासन-प्रशासन ने लू से बचने के लिये हर रोज अर्लट जारी कर रहा है. पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बाजार व सड़क सुबह दस बजते ही सन्नाटा में तब्दील हो जा रहा है. वही भीषण गर्मी व लू के प्रभाव को देखते हुए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई युक्त अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित आकस्मिक वार्ड का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा. मगर गर्म पछुआ हवाओं के कारण ऐसा लग रहा था कि सूरज से आग निकल रहा है. गर्म हवा के कारण और तीखी धूप से लोगों का चेहरा झुलस जा रहा है. हीट स्ट्रोक के कारण लोग डिहाइड्रेशन के भी शिकार हो रहे हैं.तेज धूप के कारण सब्जियों पर भी असर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .