बिहार के बक्सर में पुलिस पर फायरिंग, शराब तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी टीम

Buxar News: बिहार के बक्सर में शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 4: 30 बजे की है.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 4:06 PM
an image

Buxar News: बिहार में शराब माफियाओं की गुंडई चरम पर है. इन लोगों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है. शनिवार सुबह शराब माफिया पर एक्शन लेने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. हालांकि इस घटना में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं.

क्या -क्या बरामद हुआ

उत्पाद विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि गंगा नदी के पार से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए तीन सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची. जैसे ही तस्करों ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा, वे अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चलाते हुए फरार हो गए. मौके से पुलिस ने दो बोरा अवैध शराब और एक नीली रंग की पल्सर बाइक (150cc) बरामद की है. बाइक के पीछे ‘छात्र संघ’ लिखा हुआ था और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 60 AH 1423 है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

माफियाओं की योजना पर फेरा पानी

मिली जानकारी के अनुसार, शराब तस्करों ने गंगा पुल पर सख्त निगरानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए गंगा नदी पार कर बिहार के बक्सर जिले के राजघाट पर शराब उतारी थी. इसके बाद शराब को पल्सर बाइक पर लादकर कहीं और ले जाने की तैयारी थी. लेकिन समय पर पहुंची उत्पाद पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कुछ तस्करों की पहचान कर ली गई है. जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बक्सर जिले में गंगा नदी, उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को निर्धारित करती है. बिहार में शराबबंदी के बाद पुलों पर सुरक्षा और निगरानी कड़ी कर दी गई है, जिससे शराब तस्कर अब गंगा नदी के रास्ते को सुरक्षित मानते हुए तस्करी करते हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version