बक्सर. जिले में गर्मी काफी बढ़ गयी है. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों के साथ ही जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो गया है. वहीं इस उमस भरी गर्मी में विद्युत विभाग से भी राहत नहीं मिल पा रही है. अघोषित कटौती रात को एक बजे भी लंबे समय के लिए किया जा रहा है. जिससे दिन के साथ ही रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. जिले में गुरूवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके साथ ही न्युनतम तापमान भी जिले में 30 डिग्री सेल्सियस कायम है. अधिकतम एवं न्युनतम तापमान में अंतर काफी कम हो गया है. जिसके कारण दिन एवं रात के तापमान में विशेष अंतर नहीं दिख रहा है. एक बार फिर मॉनसून के समय से नहीं पहुचने के कारण तापमान मे तल्खी पिछले पांच दिनों से जिले में बढ़ी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस एवं न्युनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कम अंतर होने के कारण दिन एवं रात कभी भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. पिछले पांच दिनों से जिले में गर्मी में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. इसके साथ ही दिन में उमस भरी गर्मी के कारण तापमान से अधिक गर्मी महसूस हो रही है. पंखा एवं कूलर का हवा भी राहत नहीं पहुंचा रहा है. दिन में पछुआ हल्की हवा के कारण तपीश भी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि जिले में 12 जून तक मॉनसून के आने का संभावित तिथि निर्धारित है, लेकिन समय से नहीं पहुंंचने के कारण लोगों को गर्मी से फिलहाल राहत नहीं दिख रही है. गर्मी के कारण एक लोगों के साथ ही जीव जंतुओं की भी परेशानी कायम है. वहीं सुबह एवं शाम पक्षियों का कलरव भी गायब हो गया है. लोग अपने घरों में 10 बजे दिन में ही दुबकने पर मजबूर हो गये हैं. वहीं दिन में दस बजे के बाद सड़कों पर आम लोगों के साथ ही वाहनों की काफी कमी दिखी. समय अंतराल पर ऑटो एवं इ-रिक्सा दिखे. सड़कें पूरी तरह से वीरान पूरे दिन बनी रही. संध्या समय लगभग आठ बजे भी जिले में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है. वहीं दिन में गर्म हवा के कारण शरीर में जलन महसूस किया गया. इसके साथ ही 41 डिग्री सेल्सियस की जगह लोगों को 43 डिग्री तापमान का अनुभव किया जा रहा है. पूरे दिन नगर की महत्वपूर्ण सड़कें भी सूनसान बनी रही. स्टेशन रोड, रामरेखाघाट रोड, जेल पईन रोड हमेशा वाहनों एवं लोगों से गुलजार रहने वाली सड़क भी 10 बजे के बाद सूनसान पड़ी रही.
संबंधित खबर
और खबरें