Buxar News: कोयला कंट्रैक्ट विवाद में राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या, मनोरंजन पांडेय निकला मास्टरमाइंड

पुलिस ने राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड के रहस्य से पर्दा हटा दिया है. चौसा पॉवर प्लांट में कोयले की आपूर्ति के लिए कंट्रैक्ट विवाद में अर्जुन की हत्या की गई थी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 20, 2025 8:48 PM
an image

बक्सर

. पुलिस ने राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड के रहस्य से पर्दा हटा दिया है. चौसा पॉवर प्लांट में कोयले की आपूर्ति के लिए कंट्रैक्ट विवाद में अर्जुन की हत्या की गई थी. इस कांड का मास्टर माइंड मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर निवासी मनोरंजन पांडेय उर्फ राजा है. अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए प्रतिद्वंदी अर्जुन यादव द्वारा मनोरंजन पांडेय का कोयला कंट्रैक्ट निरस्त करा दिया गया था. जिससे वह खार खाए बैठा था. पॉवर प्लांट में वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच तनातनी पहले से ही चल रही थी और उनके बिच विवाद भी हुआ था. ऐसे में सदा के लिए अपने रास्ते से हटाने के लिए मनोरंजन पांडेय द्वारा अपने अन्य सहयोगियों संग अर्जुन यादव की हत्या की साजिश पटना में मैरिन ड्राइव पर रची गयी. पुलिस ने इसका खुलासा चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ किया है. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि हत्या की साजिश करोड़ों की कोयला टेंडर के विवाद में पटना के मरीन ड्राइव के पास रची गई थी. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मनोरंजन उर्फ राजा पांडेय के टेंडर को मृतक अर्जुन यादव ने पूर्व में रद्द करवा दिया था.मनोरंजन पांडेय ने गोलू उपाध्याय और राजा दूबे के जरिए यह प्लान बनाया और हत्या की जिम्मेदारी अभिषेक राय उर्फ मल्लू और उनके साथियों को सौंपी.

गिरफ्तार होने वाले आरोपीएसपी शुभम आर्य ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में बनारपुर निवासी मनोरंजन पांडेय उर्फ राजा पांडेय, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया निवासी बीरू उपाध्याय उर्फ अजय उपाध्याय, राजपुर थाना क्षेत्र के इटवा कपरिया निवासी अभिषेक कुमार राय उर्फ मोलू तथा सुकरलिया का रहने वाला गोलू उपाध्याय उर्फ देव उपाध्याय शामिल है. जबकि इससे पहले इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी तूफानी कुमार गुप्ता एवं एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दो शूटरों समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version