Buxar News: बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में लिए गए कई निर्णय

मंगलवार को बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमला में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 21, 2025 5:40 PM
an image

बक्सर

. मंगलवार को बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमला में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने पर भारतीय सेना के प्रति आभार जताया गया. बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कामर्स और बक्सर चैंबर्स ऑफ कामर्स के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के संजय कुमार मिश्रा और विनय कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया. बक्सर चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने सभी सदस्यों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त की.साथ ही उन्होंने कहा कि बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे . सचिव दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि हर व्यवसायी अपने सम्मान और सुरक्षा की अपेक्षा करता है लेकिन सरकार उनकी मांग और सुरक्षा के प्रति गंभीर नहींं है. बक्सर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सिंह ने कहा कि यहां के इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते उद्योग मृत अवस्था में है. बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्रा ने की. इस मौके पर दीपक अग्रवाल, मनोज केसरी ,अशोक सर्राफ, राजेश केसरी, वृज किशोर सिंह, गोपाल केसरी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version