Buxar News: स्वतंत्रता दिवस तैयारी को लेकर डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक-15 व 16 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा की गयी तय29 जुलाई- फोटो -23- बैठक में शामिल डीएम व एसपी व अन्यप्रतिनिधि बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक में शामिल गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस आयोजन से संबंधित अपने-अपने सुझाव डीएम के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त को किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस एवं 16 अगस्त को शहीद पार्क डुमरांव में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, कवलदह पार्क अंतर्गत कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुलिस लाईन में झंडोतोलन के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की जाती है.अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल डुमरांव में 16 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे.डीएम द्वारा सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए झंडोतोलन के लिए कर्मी को प्राधिकृत करना सुनिश्चित करेंगे.डीएम द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक महादलित टोलें में झंडोतोलन किया जायेगा.जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अधिक वर्षापात को देखेते हुए किला मैदान में सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही 15 अगस्त के पूर्व रात्रि में सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्धारित रूट में लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे. उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण शामिल रहे.
डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में बैठक की गयी.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 29, 2025 9:02 PM
बक्सर
. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में बैठक की गयी. बैठक में शामिल गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस आयोजन से संबंधित अपने-अपने सुझाव डीएम के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त को किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस एवं 16 अगस्त को शहीद पार्क डुमरांव में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, कवलदह पार्क अंतर्गत कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुलिस लाईन में झंडोतोलन के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की जाती है. अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल डुमरांव में 16 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम द्वारा सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए झंडोतोलन के लिए कर्मी को प्राधिकृत करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक महादलित टोलें में झंडोतोलन किया जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अधिक वर्षापात को देखेते हुए किला मैदान में सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 15 अगस्त के पूर्व रात्रि में सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्धारित रूट में लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे. उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .