बक्सर. क्रियान्वयन समिति की बैठक में नगर परिषद बक्सर की चेयरमैन कमरुन निशा ने नगर की महत्वपूर्ण योजनाओ का ज्ञापन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. जिसमें नगर की कई महत्वपूर्ण व प्रमुख योजना शामिल है. जिससे आम लोगों की परेशानी का सामना नियमित रूप से करनी पड़ रही है. चेयरमैन द्धारा नगर के प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अंडरग्राउंड केबल विद्युतीकरण, गोलम्बर पर एनएचएआइ रोड के किनारे हो रहे जलजमाव की समस्या के निदान के लिए रोड के दोनों तरफ नालों का निर्माण कराने, गोलम्बर से सारिमपुर एसपी आवास तक सर्विस रोड का निर्माण कार्य, पाण्डेय पट्टी रेलवे गुमटी पर लग़ रहे जाम की समस्या को देखते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य, नया बाजार में मितो पोखरा से आईटीआई बाई पास रोड तक नाला निर्माण कार्य का कार्य कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है. जिससे नगर के लोगों को नियमित परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. उनकी मांगों में गोलम्बर से पटना एनएच के दोनों तरफ नगर परिषद बक्सर के क्षेत्रार्न्तग घनी आबादी हैं. यहां से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, परिणामस्वरूप एनएच. के दोंनों तरफ एवं आवासीय क्षेत्र में पुरे वर्ष जल जमाव की स्थिती बनी रहती हैं. इसके लिए नाला निर्माण अतिआवश्यक हैं. वहीं गोलम्बर से एसपी आवास सारिमपुर रोड तक जाने का एक मात्र मार्ग, जो नए पुल निर्माण के पश्चात् मार्ग एन एचएआई के अधिन हैं. पुर्णतया बाधित हैं. यदि संभव हो तो एनएचएआई स्वयं मार्ग का निर्माण संपन्न कराये अन्यथा नगर परिषद बक्सर को एनओसी प्रदान करें. जिससे नगर परिषद बक्सर समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्वयं रोड एवं नाले का कार्य संपन्न करायें. पाण्डेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर दो दर्जन से ज्यादा ग्रामिण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र से जुडते हैं. जिसकी वजह से पुरे दिन आवागमन बना रहता है. रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से घंटो घटों जाम की स्थिती बनी रहती हैं. जिसमें स्कूली बस, एम्बुलेंस, व्यवसायी इत्यादी जाम में फसें रहते हैं. यहां फ्लाइओवर का निर्माण अतिआवश्यक हैं. नया बाजार क्षेत्र के चार वार्डों में बडी आबादी निवास करती है. जिनके जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं. जिसकी वजह से सदैव जल जमाव कि स्थिती बनी रहती हैं. जल निकासी हेतू बडे नाले का निर्माण अतिआवश्यक हैं. नगर परिषद बक्सर के पुरे शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों का अव्यवस्थित रूप से विस्तार हैं. जिसकी वजह से प्रतिदिन दुर्घटना होती हैं या संभावना बनी रहती हैं. तारों के लटकने के वजह से जाम की समस्या होती हैं. उन तारों को अंडरग्राउण्ड करना अतिआवश्यक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें