Bihar News: बक्सर में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने अधेड़ को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
Bihar News: बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएचआई के तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने 42 वर्षीय अधेड़ को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
By Abhinandan Pandey | December 28, 2024 2:23 PM
Bihar News: बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएचआई के तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने 42 वर्षीय अधेड़ को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को पड़री के पास NH-922 को जाम कर दिया गया. हादसा एसआर पेट्रोल पंप के पास हुई है. जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस रॉन्ग साइड से अधेड़ को रौंदते हुए निकल गई. मृतक की पहचान रामजी यादव के रूप में की गई है. जो पंचर की दुकान चलाता था.
जाम की वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बक्सर-पटना फोरलेन को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन परिजन मुआवजे की तत्काल मांग पर अड़े हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एनएचआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि फोरलेन पर रॉन्ग साइड से गाड़ियां खूब चलती हैं, जिससे लगातार दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने पूछा कि ऐसे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? वहीं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि तत्काल अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक परिवार को 20,000 रुपये की सहायता दी गई है. एनएचआई के अधिकारियों को बुलाया गया है और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मृतक के परिवार को दिलाने की कोशिश की जाएगी.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .