बक्सर. जिले में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. जो अगले पांच दिनों तक पूरी तरह से प्रभावी रहेगा. जिससे जिले में बारिश होगी. इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी है. जिले का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्युनतम तापमान में भी लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मॉनसून की प्रथम बारिश जिले के लोगों के लिए राहत एवं सुकून भरा साबित हुआ है. यह स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रहेगी. जिससे आम लोगों को तपीश व उमस भरी गर्मी से राहत के साथ किसानों को भी अपने खेतों की जुुताई के लिए नमी मिलेगी. वहीं रोहणी नक्षत्र में बीजाई करने वाले किसान अपने खेतों की तैयारी कर सकते है. जिससे बारिश के साथ ही अपने खेतों में रोपनी कार्य को समय से पूरा कर सकें. वहीं उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को मॉनसून की रूक-रूक कर हो रही बारिश ने राहत दिया है. जिले में मंगलवार से बारिश की शुरूआत हुई है. दिन में कई बार खंड के रूप में बारिश हुई. वहीं बुधवार को भी सूर्य एवं बादलों में लुकाछिपी का खेल पूरे दिन जारी रहा. इस क्रम में सुबह में भी हल्की बारिश हुई. इसके बाद बुधवार को संध्या चार बजे के करीब काफी तेज झमाझम बारिश हुई. जिससे नगर की सड़कें कीचड़ से सन गयी. तापमान गिरकर पहुंचा 34 डिेग्री सेल्सियस : मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही जिले की तापमान में काफी परिवर्तन हो गया है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आयी है. जिससे तपीश एवं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है. जिसके कारण लोगों को राहत मिली है. ज्ञात हो कि जिले का तापमान दो दिन पूर्व पिछले सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस था. जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था. जो बुधवार को गिरकर अधिकतम तापमान 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिसके कारण बुधवार को आम लोगों को राहत गर्मी से मिली है. किसानों को होगा फायदा : किसान अपने खेतों में पानी को रोकने के लिए मेढ़ों को दुरूस्त कर सकते हैं. जिससे वे अपने खेतों में पानी रोक सके. वहीं रोहणी नक्षत्र में बीजाई करने वाले किसान अपने खेतों को समय से रोपनी करा सके. मॉनसून सक्रिय हो गया है. जो अगले पांच दिनों तक विशेष रूप से जिले में सक्रिय रहेगा. जिससे बारिश की संभावना जताया गया है. यह किसानों के किसानी के लिए सुखदायक रहेगा. कहते हैं कृषि वैज्ञानिक जिले में मॉनसून सक्रिय हो गया है. जिससे अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. किसान अपने खेतों के मेढ़ को ठीक कर लें. खेतों में पानी को रोकने की व्यवस्था करे. वहीं रोहणी नक्षत्र में बीजाई करने वाले किसान अपने खेतों की जुताई भी कर लें. जिससे वे समय से रोपनी कर सकें. डॉ देवकरण, कृषि वैज्ञानिक केंद्र, बक्सर
संबंधित खबर
और खबरें