रघुनाथपुर में ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत

आरा बक्सर रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.

By AMLESH PRASAD | July 2, 2025 10:09 PM
feature

ब्रह्मपुर. आरा बक्सर रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन पंचायत के बरूहां गांव निवासी कमलेश साह की पत्नी 38 वर्षीय प्रियंका देवी व ढाई वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि मां बेटी को साथ लेकर बक्सर सदर अस्पताल दवाई लेने गयी थी. दवाई लेकर लौटते समय रघुनाथपुर स्टेशन पर उतरते समय ये हादसा हो गया. ट्रेन से उतरने के दरम्यान भारी भीड़ के चलते वह अंदर ही फंसी रही तब तक ट्रेन खुल गयी. उस समय मां की गोद में ही बेटी भी थी. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ गया. और वे दो ट्रेन की चपेट में आ गयी. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे इसके साथ ही गांव में लोग शोकाकुल देखे गये. समाज सेवी भानु यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला थाने की पुलिस ने किया फरार आरोपित का घर कुर्क

बक्सर. महिला थाना के एक कांड में फरार चल रहे आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई कांड संख्या 69/2020 में फरार आरोपित पप्पू कुमार उर्फ पप्पू के घर की गयी. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि पप्पू के खिलाफ 09 अगस्त 2020 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें वह फरार चल रहा था. आरोपित पप्पू कुमार भोजपुर जिला के बिहिया थाना अंतर्गत जज भड़सरा गांव का निवासी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version