Buxar News: पैसे के लेनदेन और चोरी का आरोप लगाकर हुई थी हत्या

नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पसिया बाग के समीप युवक की हत्या मामले का सफल उद्भेदन पुलिस ने 4 दिनों के भीतर ही कर लिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 13, 2025 9:31 PM
an image

डुमरांव. नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पसिया बाग के समीप युवक की हत्या मामले का सफल उद्भेदन पुलिस ने 4 दिनों के भीतर ही कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिक अभियुक्त को घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं एक प्राथमिक अभियुक्त और एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने दी है. पकड़े गए हत्यारोपियों में नया भोजपुर निवासी प्राथमिक अभियुक्त झिंगन यादव, पिता स्व. कबीला यादव और राहुल कुमार पिता बिरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में नामजद प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव को पूर्व में ही हत्या के दिन रात्रि में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घर से ढूंढकर ले गए थे नामजद: बीते 9 मई को नया भोजपुर थानाक्षेत्र के पसिया बाग के समीप नया भोजपुर के बिल्डर खान उम्र 27 वर्ष पिता स्व. मौला खान का शव बरामद हुआ था. घटना से एक दिन पूर्व नया भोजपुर में एक ट्रक से 12000 रूपये नगद सहित कुछ दस्तावेजों की चोरी हुई थी. इस चोरी का आरोप मृतक पर लगाया गया था. मृतक की मां जीरा खातून ने बताया कि कुछ लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे और उसके पुत्र को खोजने लगे और ढूंढते हुए अपने साथ ले गए. काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा तो हम उसे ढूंढते हुए गए तो पता चला कि कुछ लोगों ने मेरे पुत्र पर चोरी का आरोप लगा उसे नीम के पेड़ में बांधकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया था. नहीं आया घर तो मां को हुई चिंता: मामले में मृतक की मां जीरा खातून ने नया भोजपुर के ही दो नामजदों और 4-5 अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस को दिए गए आवेदन में जीरा खातून ने बताया था कि बीते शुक्रवार की सुबह मेरे सामने मेरे पुत्र बिल्डर खान को नया भोजपुर के झींगन यादव, पिता कबीला यादव और प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव, पिता मुसाफिर यादव नया भोजपुर के मुंशी मस्जिद के पास से बुलाकर ले गए थे. जब मैने कारण पूछा तो नामजदों ने बताया कि कुछ पूछताछ करनी है. नामजदों ने उनसे बताया कि पैन कार्ड और आधार कार्ड खोजबीन करने के संबंध में मृतक बिल्डर से कुछ पूछताछ करनी है. कई घंटों के बाद भी जब बिल्डर घर नहीं आया तो मां को चिंता होने लगी. वह जुम्मे की नमाज अदा करने भी नहीं आया. गिरफ्तार कर भेजे गए जेल: कुछ ही देर बाद मुहल्ले के एक युवक ने उसे सूचना दिया कि पसिया बाग बोरिंग के समीप एक नीम के पेड़ में बांधकर उसके बेटे को चार से पांच लोग पीट रहे हैं. इस सूचना पर मृतक की मां वहां पहुंची तो देखा कि उसका पुत्र बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतक की मां ने बताया कि उसके पुत्र ने कुछ लोगों का नाम लिया, और बताया कि इन्होंने ही मेरी पीट पीटकर हत्या कर दी है. कुछ ही देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी. घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित स्थानों पर छापेमारी की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सात भाइयों में सबसे छोटा: मृतक अपने सात भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही बेहद दयनीय थी. वह ट्रक पर खलासी का काम कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पेट पाल रहा था. ऐसे में उसकी इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. मृतक की मौत ने परिवार को न केवल भावनात्मक, बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और थानाध्यक्ष मनीष कुमार बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. वहीं पुलिस की हत्यारोपियों से भी अहम बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. कहते हैं एसडीपीओ: चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. बच्चे एक नामजद और एक अप्राथमिक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version