Viral Video: बाल्टी में भरकर बांटा जा रहा था नशीला पदार्थ, पुलिस बोली- शराब भी हो सकता

Viral Video: बक्सर के तिवाय गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि बाल्टी में भरकर नशीला पदार्थ बांटा जा रहा है.

By Paritosh Shahi | February 6, 2025 5:15 PM
an image

Viral Video Buxar: बक्सर के राजपुर प्रखंड के तिवाय गांव में बाल्टी में लेकर नशीला पदार्थ बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि एक वीडियो है जो संज्ञान में आया है. उसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि वह कहां की है. उस वीडियो में जो चीज परिलक्षित हो रहा है. एक बल्टी है . जिसमें कुछ पीले रंग का पदार्थ है, जिसे निकालकर बांटा जा रहा है. वह शराब भी हो सकता है. वह निकाला जा रहा है और उसे बांटा जा रहा है. जिसकी जांच करायी जा रही है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version