Viral Video Buxar: बक्सर के राजपुर प्रखंड के तिवाय गांव में बाल्टी में लेकर नशीला पदार्थ बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि एक वीडियो है जो संज्ञान में आया है. उसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि वह कहां की है. उस वीडियो में जो चीज परिलक्षित हो रहा है. एक बल्टी है . जिसमें कुछ पीले रंग का पदार्थ है, जिसे निकालकर बांटा जा रहा है. वह शराब भी हो सकता है. वह निकाला जा रहा है और उसे बांटा जा रहा है. जिसकी जांच करायी जा रही है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें