बक्सर. शिवप्रसाद संस्कृत डिग्री कॉलेज में उपशास्त्री एवं शास्त्री प्रतिष्ठा बी.ए. ऑनर्स पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा से सम्बद्ध शिवप्रसाद संस्कृत डिग्री कॉलेज, रामपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु उपशास्त्री 10 2 एवं शास्त्री प्रतिष्ठा बीए ऑनर्स पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ क्षितीश्वर नाथ पाण्डेय ने दी. प्राचार्य डॉ पाण्डेय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है, जो 15 मई 2025 से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक उपशास्त्री (10 2) सत्र 2025-27 हेतु: https://ksdsu.bihar-ums.com/pucstudentapplicationtwentyfive/verify शास्त्री (B.A. Honours) सत्र 2025-29 हेतु: https://ksdsu.bihar-ums.com/ugstudentapplicationtwentyfive/verify डॉ पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में संस्कृत अध्ययन की प्राचीन परंपरा रही है और यहां उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है. साथ ही विद्यार्थियों को पारंपरिक तथा आधुनिक शिक्षा के समन्वय के साथ संस्कारयुक्त वातावरण भी उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. नामांकन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय कार्यालय या वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
संबंधित खबर
और खबरें