Buxar News: जिले में 9679 हेक्टेयर में डाला जायेगा धान का बीज

शारदीय खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले में धान की बुआई के लिए बीज डालने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 30, 2025 5:14 PM
an image

बक्सर

. शारदीय खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले में धान की बुआई के लिए बीज डालने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इस वर्ष कृषि विभाग ने जिले में 96790.32 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभाग ने 9679 हेक्टेयर भूमि में बीज डालने की योजना बनाई है, जिससे खेतों में समय पर रोपाई सुनिश्चित की जा सकें. कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित करने और बुआई के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने हेतु 655 क्विंटल धान बीज वितरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.लेकिन जिले में अनुदानित दर पर मिलने वाले बीजों की आपूर्ति अभी तक नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर राय ने बताया कि शुक्रवार शाम या शनिवार की सुबह तक जिले को धान का बीज उपलब्ध हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले को बीज और कुछ पहले उपलब्ध हो जाना चाहिए ताकि समय से किसानों के बीच वितरण किया जा सकें. उन्होंने बताया कि दो जून से सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर बीज वितरण शुरू कर दिया जाएगा. बीज वितरण में देरी, किसान हो रहे परेशानखरीफ मौसम में समय पर बुआई अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.विशेषकर धान जैसी प्रमुख फसल के लिए बीज डालने से लेकर रोपाई तक की समय-सीमा बेहद अहम होती है.ऐसे में अगर अनुदानित दर पर बीज मिलने में देरी होती है, तो इसका सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ सकता है. जिले के किसान रमेश राय का कहना है कि उन्होंने पहले से ही अपने खेत तैयार कर लिए हैं और बीज डालने के लिए बीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं.हर साल अनुदानित बीज का सहारा लेते हैं, लेकिन इस बार अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.बाजार से बीज खरीदना महंगा पड़ता है. कृषि विभाग के द्वारा अगर सही समय पर अनुदानित दर बीज उपलब्ध करा देता है तो किसानों को काफी सहायता मिलती. उर्वरक की मांग और आपूर्ति में भारी अंतरधान की खेती में उर्वरकों की खपत भी भारी मात्रा में होती है.कृषि विभाग के अनुसार, इस सीजन में जिले में कुल 42 हजार मीट्रिक टन एमटी खाद की आवश्यकता हो सकती है, जिसमें 35 हजार एमटी यूरिया और सात हजार एमटी डीएपी शामिल है.

खाद आपूर्ति बनी बड़ी चुनौतीइस स्थिति को देखते हुए किसान आशंकित हैं कि यदि समय रहते उर्वरकों की आपूर्ति नहीं हुई तो बुआई के साथ-साथ उत्पादन पर भी गहरा असर पड़ सकता है.यूरिया, डीएपी जैसी उर्वरकों की समय पर और पर्याप्त उपलब्धता धान की फसल में पौधों की जड़ों की वृद्धि, पौष्टिकता और उपज को सीधे प्रभावित करती है. अविनाश शंकर राय ने बताया किखाद आपूर्ति को लेकर विभाग राज्य स्तर पर लगातार संपर्क में है.हमने यूरिया और डीएपी की मांग पहले ही भेज दी है.राज्य भंडारण केंद्र से सप्लाई की प्रक्रिया जारी है.फ्रेज वार खाद जिले को प्राप्त हो रहा है.

धान की खेती जिले की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.इस वर्ष के लिए निर्धारित 96 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती का लक्ष्य तभी सफल हो सकेगा, जब बीज और उर्वरकों की समय पर व पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version