नावानगर. प्रखंड में सिकरौल लख गांव निवासी राजेश लाल बहादुर जायसवाल द्वारा डब्ल्यूपीयू के तहत कराए गए कार्य का भुगतान करने के संबंध में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक परिवाद दायर किया गया था.परिवादी के परिवाद पत्र के अवलोकन के पश्चात् लोक प्राधिकार के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर को नोटिस निर्गत करते हुए भुगतान करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया. तदोपरान्त लोक प्राधिकार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए वेंडर नेम ओम इंटरप्राइज एटूजेड के प्रोपराइटर राजेश लाल बहादुर जायसवाल के खाते में 21 जुलाई 2025 को 28051 रुपये एवं 48309 रुपये का भुगतान किया गया है. साथ ही मजदूरों के भुगतान के लिए डब्ल्यूपीयू के खाते में 95000.00 रुपये कुल राशि 171360.00 रुपये का भुगतान कराते हुए परिवाद का सफल निवारण करा दिया गया है.परिवादी द्वारा परिवाद के निवारण होने के पश्चात् लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के प्रति अपार संतोष व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें