Buxar News: वृद्ध की ट्रक के चपेट में आने से मौत से गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम

शुक्रवार की अहले सुबह एक अस्सी साल के वृद्ध की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 30, 2025 5:23 PM
an image

बक्सर. शुक्रवार की अहले सुबह एक अस्सी साल के वृद्ध की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शहर के ज्योति प्रकाश स्थित चौक की है. मृतक शिवबचन सिंह कुशवाहा कोईपुरवा के रहने वाले बताये जाते हैं. वृद्ध की मौत से आक्रोशित लोगों ने घटना के तुरंत बाद ज्योति प्रकाश चौक पर टायर जलाकर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. जिस कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि मृतक शिवबचन सिंह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी तकरीबन 4:30 बजे टहलने निकले थे. तभी स्टेशन की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. वृद्ध सड़क पर गिर पड़े और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति कार उनके शव को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिससे उनका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर ज्योति चौक स्थित बायपास रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे मृतक के पौत्र अरविंद सिंह कुशवाहा ने बताया उनकी चाय-नाश्ते की दुकान ज्योति प्रकाश चौक पर ही है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version