Buxar News: नाली निर्माण में पारदर्शिता नहीं होने से लोगों में रोष

सदर प्रखंड के छोटका नुआव पंचायत में नाली निर्माण कार्य को लेकर सरकारी कार्यों में पारदर्शिता की कमी और सूचना पट नहीं लगाऐ जाने पर मामले

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 25, 2025 9:18 PM
an image

बक्सर. सदर प्रखंड के छोटका नुआव पंचायत में नाली निर्माण कार्य को लेकर सरकारी कार्यों में पारदर्शिता की कमी और सूचना पट नहीं लगाऐ जाने पर मामले लोक शिकायत निवारण मे पहुचा था कि छोटका नुआव पंचायत के वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 9 में बिना किसी सूचना पट के नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है.इसको लेकर गोविन्दपुर निवासी जयप्रकाश राय ने 10 मई को लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक आवेदन देकर सरकारी राशि के गमन का आरोप लगाया. जयप्रकाश का कहना है कि कार्य का कोई भी सार्वजनिक विवरण न होने के कारण पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं, और इससे सरकारी राशि के दुरुपयोग की आशंका बढ़ जाती है.जिसके लिए एक जांच टिम बनाई गई थी. लेकिन जांच टिम से बात किया गया तो पता चला कि जो आरोप लगाया वह आरोप बेबुनियाद है. रविवार को ग्रामीण शंकर सिंह, लव कुमार, कुश कुमार, भोला चौधरी, दिलावती देवी, मीरा देवी और सावित्री देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 1 के ठोरा गांव में नाली का निर्माण पूरी पारदर्शिता से हो रहा है.उनका आरोप है कि जयप्रकाश राय व्यक्तिगत कारणों से बार-बार विकास कार्यों में अड़चन डालते हैं और सरकारी योजनाओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है.कि पंचायत में जब भी कोई विकास कार्य शुरू होता है तो जयप्रकाश राय के दवारा बेबुनियाद आरोप लगाकर काम को रुकवाने की कोशिश करते हैं.इससे ना केवल कार्य में देरी होती है, बल्कि गांव की समग्र विकास प्रक्रिया भी प्रभावित होती है. वही ग्रामीणों ने इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति पंचायत के कार्यों में जानबूझकर अवरोध पैदा करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पंचायत में चल रही राजनीति और आपसी खींचतान की ओर भी इशारा करती है.

, जिससे आम ग्रामीण त्रस्त हैं.लव कुमार ने कहाँ कि अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करता है और पंचायत विकास की गाड़ी को दोबारा पटरी पर कैसे लाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version