Buxar News: मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहद किया गया पौधरोपण
जेएनवी के प्रांगण में मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:26 PM
नावानगर
. जेएनवी के प्रांगण में मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओ के सहयोग से 70 फलदार,छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य ने संबोधित करते कहा कि वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके.उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है.इसलिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए.मौके पर अभियान में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका, छात्र छात्राएं शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .