Buxar News: पौधारोपण कर धरती बचाने का लिया संकल्प

प्रखंड के खेड़ी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्रा की मां दिवंगत देवमुनि मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 31, 2025 5:16 PM
an image

राजपुर: प्रखंड के खेड़ी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्रा की मां दिवंगत देवमुनि मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में दिवंगत मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. जिनकी स्मृति पर छात्रों को संबोधित करते हुए धनंजय मिश्रा ने कहा कि हर बच्चे को जन्म से उसके असली मुकाम तक पहुंचने में मां एवं पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मां की गोद में ही पलकर बढ़कर हम सब अच्छे गुण को सीखते व जानते हैं.जिस मां के सानिध्य में रहकर एक अच्छा मुकाम हासिल किया. आने वाले दिनों में आप सभी छोटे बच्चे भी अपने मां एवं पिता के सानिध्य में रहकर देश एवं समाज का नाम रोशन करेंगे. उनकी स्मृतियों को संजोए रखने के लिए हमें इस तरह के हर सामाजिक पहलुओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसके बाद उनकी स्मृति में पौधारोपण भी किया गया जो पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान में सार्थक बनेगा. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रामअवतार पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने पौधारोपण कर इस धरती को भी हरा भरा बनाने का संकल्प लिया. साथ ही बच्चों ने भी यह संकल्प लिया कि वह अपने मां के नाम स्कूल एवं घर पर भी पौधा रोपण कर उन्हें संजोने का काम करेंगे. इस मौके पर शिक्षक सौलत मोहम्मद खान, मोहम्मद जमशेद आलम,शमशाद आलम, शाइस्ता परवीन,मोहम्मद जावेद खान ,मोहम्मद नसीम अहमद, इसराइल अंसारी, नंद गोपाल पांडेय, जितेंद्र कुमार ज्वाला, लाल बहादुर सिंह,घनश्याम चौबे ,संजय मिश्रा, रियाज आलम, विजय शंकर राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version