Buxar News: अहियापुर हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार राजपुर :- थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है.25 दिनों से फरार चल रहे नामजद आरोपी उमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उमेश यादव बक्सर रेलवे स्टेशन के रास्ते भागने की फिराक में है.जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उसे शहर में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया.जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड की साजिश और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.विदित हो कि अहियापुर कांड में 24 मई की सुबह तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज आज भी चल रहा है.इस कांड ने जिले भर में हलचल पैदा कर दिया था.पुलिस ने विगत दो दिन पहले ही उमेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया था.जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 19, 2025 9:34 PM
an image

राजपुर

थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है. 25 दिनों से फरार चल रहे नामजद आरोपी उमेश यादव पिता लक्ष्मण यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उमेश यादव बक्सर रेलवे स्टेशन के रास्ते भागने की फिराक में है. जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उसे शहर में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया.जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड की साजिश और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.विदित हो कि अहियापुर कांड में 24 मई की सुबह तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज आज भी चल रहा है.इस कांड ने जिले भर में हलचल पैदा कर दिया था.पुलिस ने विगत दो दिन पहले ही उमेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया था.जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version