Buxar News: राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर राजद नेता अर्जुन यादव की हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:48 PM
an image

चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा स्थित निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर राजद नेता अर्जुन यादव की हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 26 मई 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर अज्ञात अपराधियों ने अखौरीपुर गोला निवासी स्व. सुरेंद्र सिंह यादव के पुत्र अर्जुन यादव को गोली मार दी थी. अर्जुन यादव को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी. परिजनों के बयान पर मुफ़्फ़सिल थाना में कुल आठ नामजद एवं कुछ अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई. एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया. टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर गांव निवासी छोटेलाल गुप्ता के पुत्र तूफानी कुमार गुप्ता समेत एक नाबालिक भी शामिल है. पूछताछ में दोनों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही इनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाईल फोन के साथ घटना के समय पहने गए कपड़ा भी बरामद किया गया है. मुख्य सुपारी देने वाला आरोपी मनीष गुप्ता अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. मनीष गुप्ता ने ही तीन लाख में घटना को तय किया था. जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या में संलिप्त अन्य का खुलासा होगा. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के समक्ष प्रस्तुत करेगी. वहीं नामजद आरोपियों के संलिप्तता के बारे में भी जाँच किया जा रहा है. एसआईटी टीम में सदर डीएसपी धीरज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, डीआईयू युसुफ अंसारी, रविकांत कुमार, मंगलेश कुमार, थानाध्यक्ष इटाढ़ी सोनू कुमार, चंदन कुमार यादव, मुफस्सिल थाना के साथ सशत्र बल मुफस्सिल थाना एवं डीआईयू टीम शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version