Buxar News: वाराणसी में इलाज के दौरान तिलक राय के हाता थाना के दारोगा का निधन

तिलक राय के हाता थाना में तैनात दारोगा का इलाज के दौरान मौत हो गया. दारोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:19 PM
an image

सिमरी

. तिलक राय के हाता थाना में तैनात दारोगा का इलाज के दौरान मौत हो गया. दारोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. 55 वर्षीय दारोगा शालिक सिंह की आकस्मिक निधन वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया. उनका लंबे समय से तबीयत खराब चल रहा था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तचाप, सुगर व किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वे मूलतः रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट प्रखंड के चौकड़ी गांव के निवासी थे. फिलहाल तिलक राय के हाता थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित थे. शुक्रवार को मृतक दारोगा के पार्थिव शरीर को बक्सर पुलिस लाइन में नम आंखों से सलामी दी गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. सेरेमोनियल गार्ड द्वारा शोक सलामी देने के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. एसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.बतादें कि मृतक दारोगा शालिक सिंह के दो पुत्र व एक पुत्री है.निधन की खबर जैसे ही परिजनों को लगी घर समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. पत्नी कांति देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष समेत अन्य जवानों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया की वे एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी थे. थानाध्यक्ष ने बताया की मृत एसआइ कर्त्तव्य निष्ठ पदाधिकारी थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version