Buxar News: आंबेडकर महिला छात्रावास के चारों ओर बाउंड्री की समस्या को ले किया विरोध मार्च
बहुजन समाज व संविधान पसंद लोगों ने राजकीय आंबेडकर महिला छात्रावास के चारों तरफ बाउंड्री नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को नगर में मार्च किया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 25, 2025 9:05 PM
बक्सर
. बहुजन समाज व संविधान पसंद लोगों ने राजकीय आंबेडकर महिला छात्रावास के चारों तरफ बाउंड्री नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को नगर में मार्च किया. बहुजन समाज के बैनर तले किला मैदान से लेकर कल्याण विभाग तक आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसका संचालन सुरेश आजाद एवं अध्यक्षता पृथ्वीराज ने किया. आक्रोश मार्च शुरू होते ही लोगों ने जोरदार ढंग से नारे लगाए. शामिल लोगों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की. छात्रावास के उत्तर में बाउंड्री का निर्माण कराने समेत अन्य नारे के साथ अपनी आवाज को बुलंद किया. आक्रोश मार्च के कल्याण विभाग पहुंचने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन भीम आर्मी व जिला प्रभारी जितेंद्र ने किया. अध्यक्षता छात्र राजद के पूर्व लोकसभा प्रभारी विश्वा यादव ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से आकर अपनी बातों को रखा. इस दौरान मांग पत्र को भी रखा. जिसमें महिला छात्रावास कोईरपुरवा के उत्तर दिशा में 15 से 20 फीट की दूरी पर बाउंड्री कराने, छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला गार्ड बहाल किए जाने, अंबेडकर चौक स्थित डॉक्टर बाबा साहेब के मूर्ति के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने समेत अन्य मांग शामिल रहा. सभा को संबोधित करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि बहुजन समाज की बेटियों के मान सम्मान से समझौता हम लोग नहीं करेंगे. वहीं सुरेश आजाद ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे. भीम आर्मी के लोग महिलाओं व छात्राओं के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. प्रशासन को सुरक्षा देनी होगी नहीं तो आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी सड़क पर उतरेगी. इसके बाद अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. जिसमें विश्वा यादव, अखिलेश यादव, पप्पू आजाद समेत अन्य ने अपने बातों को रखा. अंत में पप्पू आजाद ने एडीएम को मांग पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .