मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई-1962, बेजुबान पशुओं के लिए साबित हो रही एक वरदान

दर प्रखंड बक्सर के ग्राम सभा शेरपुर में पटना से पहुंचे एसपीएम प्रवीन कुमार तथा जिला समन्वयक अग्निवेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया.

By AMLESH PRASAD | July 9, 2025 10:02 PM
feature

बक्सर. प्रदेश में चल रही मोबाइल पशु चिकित्सा पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है. सदर प्रखंड बक्सर के ग्राम सभा शेरपुर में पटना से पहुंचे एसपीएम प्रवीन कुमार तथा जिला समन्वयक अग्निवेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के मौके पर पाया कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई बीमार पशुओं का इलाज कर रही थी. जिसमें डॉ अरुण कुमार, परावेट विकास कुमार तथा चालक अशोक कुमार उपस्थित थे. एसपीएम प्रवीन कुमार ने किसानों से काफी देर तक बातचीत की और पशु चिकित्सा के स्तर का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित सभी किसानों ने एमवीयू के कार्यों की काफी सराहना की तथा इस सुविधा को और बढ़ाने का आग्रह किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जिस पशु (गाय) का इलाज एमवीयू -1962 द्वारा किया जा रहा था वह पिछले 8-10 दिनों से कुछ भी खा पी नहीं रही थी तथा खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. इलाज के महज कुछ समय बाद ही गाय की स्थिति में काफी सुधार आया. जिससे किसान ने भी राहत की सांस ली. पशु का इलाज कर रहे डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अभी 2-3 दिन और पशु का इलाज किया जायेगा. जिससे वह पूरी तरह स्वस्थ हो सके. निरीक्षण के संदर्भ मे एसपीएम प्रवीन कुमार ग्राम सभा के उन किसानों के पास भी गये जिनके पशुओं का इलाज एमवीयू -1962 द्वारा किया जा चुका था. वहां जाकर उनके वर्तमान स्वास्थ्य का जायजा लिया. सभी किसान एमवीयू -1962 को लेकर काफी उत्साहित दिखे और बोले कि वो केवल एमवीयू -1962 से ही अपने बीमार पशुओं का इलाज करायेंगे. एसपीएम प्रवीन कुमार ने किसानों को पशु क्रूरता नियमों के बारे में बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि पशुओं के प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता एक दंडनीय अपराध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version