बक्सर. महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में बिहार सरकार द्वारा जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को भी विभिन्न जगहाें पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनकी समस्याओं को सुनना तथा सुझावों के माध्यम से समाधान की दिशा में प्रयास करना है. यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून 2025 तक चलेगा. प्रत्येक दिन दो सत्रों प्रातः 9 से 11 बजे तथा संध्या 4 से 6 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बक्सर जिले के 8 प्रखंडों डुमरांव, ब्रह्मपुर, राजपुर, नवानगर, सिमरी, चौगाईं, इटाढ़ी एवं सदर प्रखंड में जीविका के 16 ग्राम संगठनों के माध्यम से प्रतिदिन प्रथम पाली में 8 और द्वितीय पाली में 8 महिला संवाद सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से सरकारी योजनाओं से संबंधित 45 मिनट का वीडियो प्रसारण किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का महिलाओं के लिए विशेष संदेश पत्र तथा योजनाओं से संबंधित जानकारी युक्त लीफ़लेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें