डुमरांव. रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बक्सर जिले के धरौली गांव निवासी दिल्ली सरकार के परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रघुनाथपुर स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव एवं चहुंमुखी विकास की मांग की है. इसके लिए डॉ पंकज कुमार सिंह ने 26 जून को रेलमंत्री को पत्र लिखा था जिसके जवाब में रेलमंत्री ने पत्रांक एमआर ए 3539 पांच जुलाई 25 के माध्यम से सकारात्मक जवाब दिया गया है, जिसमें डॉ पंकज कुमार सिंह की मांगों के संदर्भ में संबंधित विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि बहुत जल्द ही रघुनाथपुर स्टेशन का कायाकल्प होगा. इसके लिए रेलयात्री कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने डॉ पंकज कुमार सिंह व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है. धन्यवाद देनेवाले मुख्य लोगों में डॉ सुधीर कुमार सिंह, इमरान खान, विजेंद्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, सत्यप्रकाश जी, ऋषिदेव मिश्रा, कैप्टन विजेंद्र सिंह, शैलेश ओझा, शंभू चंद्रवंशी, राकेश कश्यप, वीरवहादुर राय, वीरेंद्र ओझा, जयप्रकाश चौबे, मुन्ना यादव, रामबाबू कुशवाहा, कामेंद्र कुमार सिंह, उमेश प्रसाद के साथ धरौली गांव निवासी फुडु सिंह, झुना सिंह आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें