डुमरांव. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट बक्सर दक्षिण बिहार प्रांत के बैनर तले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर 11 जुलाई को एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. बुधवार को एक बयान जारी करते हुए राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री संतोष दूबे ने बताया कि 11 जुलाई को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट बक्सर दक्षिण बिहार प्रांत के बैनर तले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा, संतोष ने बताया कि बयान जारी करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी कुंवर, जिलाध्यक्ष मुन्ना राय कौशिक, जिला संयोजक विपिन बिहारी सिंह, अजय राय, मनोज सिंह, दयाशंकर तिवारी संयुक्त रूप से शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बताया कि देश में एक वर्ग विशेष के द्वारा जानबूझकर जनसंख्या विस्फोट किया जा रहा है और देश के संसाधनों पर साजिश के तहत कब्जा किया जा रहा है, जिसको देखते हुए आज समय की मांग है कि भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने, प्रदेश संगठन मंत्री संतोष ने कहा कि आज हमारे देश की आबादी 144 करोड़ हो गया है और देश के पास एक सीमित संसाधन है, जिस तरह देश की जनसंख्या बढ़ रही है आने वाले दिनों में खेती के लिए भी जमीन नहीं बचेगी और हमारा देश भुखमरी के कगार पर आ जाएगा वही प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस भी है, इस दिन राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे देश भर के जिला मुख्यालयों पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी एक दिवसीय धरना राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के बैनर तले किया जायेगा, वहीं जिलाध्यक्ष मुन्ना राय कौशिक ने कहा कि मैं बक्सर जिला के सभी छोटे-बड़े हिंदूवादी एवं राष्ट्रवादी संगठनों से अपील करता हूं कि 11 जुलाई को अंबेडकर चौक बक्सर में होने वाले इस धरना में बढ़ चढ़कर भाग लें और भारत के प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी बक्सर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें