बक्सर. नगर पालिका उप निर्वाचन- 2025 के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए होने वाले चुनाव हेतु नामांकन करने वालों में से एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस ले लिया है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को वार्ड संख्या-20 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाली रेनू देवी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली. इसी के साथ ही वार्ड संख्या-20 से वार्ड पार्षद पद के लिए अब तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. दूसरी ओर उप मुख्य पार्षद पद के लिए किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. एसे में इस पद के लिए नामांकन करने वाले सभी छह उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. जाहिर है कि बक्सर नगर परिषद के रिक्त हुए दो पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 जून को समाप्त हो गई थी. इनमें वार्ड पार्षद के लिए कुल चार एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए छह अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ था. संवीक्षा में सभी के नामांकन वैध पाए गए थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दोनों पदों के अभ्यर्थियों को प्रतीक यानि चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. एअर इंडिया हादसा पर जताये दुख
संबंधित खबर
और खबरें