Buxar News: भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करते हुए कहा की भगवान गौतम बुद्ध

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 12, 2025 9:51 PM
an image

नावानगर .

सोमवार को नावानगर प्रखंड की कडसर पंचायत स्थित बौद्ध बिहार मंदिर में जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करते हुए कहा की भगवान गौतम बुद्ध ने विश्व को सकारात्मक दिशा व शांति का संदेश दिया. महात्मा बुद्ध, जिनका असली नाम सिद्धार्थ गौतम था, जो एक महान धर्म गुरु थे, जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की.उनकी शिक्षाएं मुख्य रूप से दुख से मुक्ति और निर्वाण के बारे में हैं, जो कि उन्होंने अष्टांगिक मार्ग के माध्यम से सिखाया था. रवि उज्ज्वल ने कहा कि बहुत ही तेजी से बौद्ध धर्म की ओर लोगों का झुकाव हो रहा है, गौतम बुद्ध दुखों से मुक्ति के लिए अष्टांगिक मार्ग की शिक्षा दी, जो कि सही दृष्टिकोण, सही विचार, सही भाषण, सही कार्य, सही जीविका, सही प्रयास, सही ध्यान और सही समाधि पर आधारित है. मौके पर बीरेंद्र कुशवाहा, पप्पु मौर्या, विजय कुशवाहा, रवि मौर्य, मिथिलेश कुशवाहा, गुरूदेव सिंह कुशवाहा, राजन सिंह, रंजीत कुशवाहा, श्रीनिवास सिंह, सुशील कुशवाहा, गौतम मौर्य, जगजीवन राम सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version