Buxar News: नीतीश को नावानगर व रिकेश को साैंपी गयी सिकरौल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी
विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की नियत से काफी दिनों बाद बड़े पैमाने पर कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा यह कार्रवाई शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्यप्रकाश के निर्देश पर किया गया है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 8, 2025 10:00 PM
बक्सर
. विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की नियत से काफी दिनों बाद बड़े पैमाने पर कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा यह कार्रवाई शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्यप्रकाश के निर्देश पर किया गया है. जिसमें सात थानाध्यक्ष शामिल हैं. इसकी सूचना पुलिस कार्यालय द्वारा जारी की गयी है. जिसके अनुसार कुल 7 पुलिस पदाधिकारियों को नयी जगहों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया है कि कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष रहे नीतीश कुमार को नावानगर थाना का कमान सौंपा गया है जबकि, गोलंबर चेकपोस्ट प्रभारी रह चुके संतोष कुमार को धनसोई थानाध्यक्ष बनाया गया है, डुमरांव थाना में पदस्थापित मतेंद्र कुमार को रिक्त पड़े डुमरांव थाना का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव को नैनीजोर थानाध्यक्ष व ब्रह्मपुर थाना में पदस्थापित रिकेश कुमार को सिकरौल थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा को रामदास राय के डेरा थाना तथा धनसोई थाना में पदस्थापित चंचल महथा को कृष्णाब्रह्म थाना के थानाध्यक्ष की कुर्सी दी गयी है. एसपी द्वारा उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापन वाले थाना में योगदान करने की हिदायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .