Buxar News: तीन दिन में काम पर लौटे राजस्व कर्मी या कार्रवाई के लिए रहे तैयार : सीओ

राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से अंचल का कई महत्वपूर्ण काम बाधित है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 20, 2025 4:29 PM
an image

राजपुर . राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से अंचल का कई महत्वपूर्ण काम बाधित है. जिसका असर सरकार की योजनाओं पर भी पड़ रहा है. विगत मार्च माह में हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल दस दिन में हीं खत्म हो गयी थी. इस बार भी पिछले दस दिनों से लगातार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर राजस्व कर्मचारी चले गये हैं. जिससे सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जाति, निवास,आय से संबंधित लगभग 2600 आवेदन पेंडिंग में पड़ा है.जांच के अभाव में निष्पादन नहीं हो रहा है. वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारी अभी भी वापस आने को तैयार नहीं है. सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि सरकार ने अपने स्तर से इन राजस्व कर्मियों को हड़ताल समाप्त करने की बात कही है. फिर भी यह काम पर वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने बताया कि राजपुर में कार्यरत राजस्व कर्मी श्याम कुमार, चंदन कुमार ,सूरज कुमार, राहुल कुमार ,जयप्रकाश कुमार, कोमल कुमारी, अभिषेक कुमार है जो पिछले 10 दिनों से गायब हैं. इन्हें कई बार सूचित किया गया फिर भी यह काम पर नहीं लौट रहे हैं. जिसकी जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारी को दी गई है. जिनके निर्देश पर एक बार पुनः इन्हें तीन दिन का समय दिया गया है.अगर यह अपने कम पर नहीं लौटते हैं तो तय तिथि के बाद आगामी 25 मई से भूमि सर्वेक्षण कार्य में कार्यरत राजस्व कर्मियों के मदद से अंचल का कार्य किया जाएगा. साथ ही इन सभी राजस्व कर्मियों पर विधि सम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा. इधर राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण आमजनों के कई आवश्यक प्रमाण पत्र भी बनाने में देरी हो रही है. लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आये आवेदनों की जांच में राजस्वकर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. हड़ताल से इन प्रमाण पत्रों का बनना मुश्किल हो गया है. प्रतिदिन अंचल कार्यालय पर पहुंचने वाले लोगों को वापस घर लौटना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version