Buxar News: डीएम ने की मतदाता पुनरीक्षण की दावा आपत्ति की विशेष कैंप की समीक्षा
दावा आपत्ति प्राप्ति के विशेष कैंप का निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 4, 2025 10:15 PM
बक्सर
. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में बक्सर प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचक सूची में प्रकाशित प्रारूप के आलोक में दावा आपत्ति प्राप्ति के विशेष कैंप का निरीक्षण एवं समीक्षा की गई. निर्वाचक सूची के प्रकाशित प्रारूप का वर्ष 2003 के मतदाता सूची के लिंकेज की समीक्षा की गई. पाया गया कि बक्सर विधानसभा अंतर्गत बक्सर प्रखंड का लगभग 35 प्रतिशत कार्य हो चुका है.सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत लिंकेज की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं. समीक्षा के क्रम में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय के विशेष कैंप में दावा आपत्ति के संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. निरीक्षण एवं समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर दिपांकर कुमार , सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .