बिहार में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दिनदहाड़े थार कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar Crime: बक्सर जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को तीन लोगों की हत्या के बाद सोमवार को राजद नेता अर्जुन यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे जिले में फिर सनसनी फैल गई है.

By Abhinandan Pandey | May 26, 2025 5:46 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या के बाद सोमवार को जिले में एक और बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े राजद नेता और संवेदक अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना चौसा स्थित पावर प्लांट के मुख्य गेट के बाहर हुई, जहां अपराधियों ने बेहद सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया.

काले रंग की थार से निकले थे अर्जुन यादव

मृतक अर्जुन यादव, स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के पुत्र थे और चौसा गोला पर स्थित अपने घर से काम के सिलसिले में पावर प्लांट की ओर जा रहे थे. बताया गया है कि वे काले रंग की थार जीप से निकले थे. दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही वह पावर प्लांट के मुख्य द्वार के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन अपराधी एक दुकान के पास बाइक से रुके और अर्जुन यादव पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं.

इलाज के दौरान हो गई मौत

घटना इतनी तेजी से घटी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर बाइक से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से अर्जुन यादव को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया. लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन

हत्या की यह वारदात इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अर्जुन यादव न केवल राजद से जुड़े सक्रिय नेता थे, बल्कि पावर प्लांट की पाइपलाइन परियोजना में संवेदक के रूप में भी कार्यरत थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है, लेकिन जिले में बढ़ते अपराध ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: “लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया…”, तेज प्रताप विवाद पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version