Buxar News: वैज्ञानिक तरीके से खेती के बताये गये गुर

सोमवार को इ-किसान भवन के सभागार में शारदीय महाभियान कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 26, 2025 9:30 PM
an image

बक्सर. सोमवार को इ-किसान भवन के सभागार में शारदीय महाभियान कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र राय,, उप प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे, सहायक निदेशक उद्यान किरण भारती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरण , कृषि समन्वयक अमरेश राय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरण ने कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा के तरीकों को समझाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड में शारदीय खरीफ की मुख्य फसल धान है. उन्होंने धान की नर्सरी से लेकर रोपाई, अन्य प्रबंधन सहित कटाई तक से जुड़ी बातों को विस्तार से बताते हुए कहा कि समय के अनुसार नियमित देखभाल से फसल का उत्पादन बढ़ता है और खुशहाली घर आती है. उन्होंने इलाके में धान के अलावा अन्य फसलों- मकई, गेहूं, पाट व सब्जी और फल आदि की खेती में में लगने वाले रोग और उसका उपचार के बारे भी बताया. उन्होंने जैविक खाद पर जोड़ देते हुए रासायनिकअन्य फसलों- मकई, गेहूं, पाट व सब्जी और फल आदि की खेती में में लगने वाले रोग और उसका उपचार के बारे भी बताया. उन्होंने जैविक खाद पर जोड़ देते हुए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर जैविक उर्वरक से फसल की पैदावार एवं मिट्टी की गुणवत्ता में वृद्धि यथा मिट्टी की पोषक तत्वों का भरपूर पूर्ति होने की बात भी कही. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने कृषि निदेशालय द्वारा संचालित योजनाएं -मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकरण योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर, मिट्टी जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, पौधा संरक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी. किरण भारती ने उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, विशेष फसल योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version