Buxar News: नव पदस्थापित एसडीपीओ गौरव पांडेय ने संभाला पदभार

सदर अनुमंडल पुलिस के पद पर नव पदस्थापित गौरव पांडेय ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:55 PM
an image

बक्सर. सदर अनुमंडल पुलिस के पद पर नव पदस्थापित गौरव पांडेय ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया. उतर प्रदेश के सुल्तानपुर के निवासी गौरव पांडेय बिहार पुलिस सेवा के लिए 2013 में चयनित 53-55 वीं बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वे बरौनी रेल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. सरकार द्वारा तीन-चार दिन पहले उनका तबादला बक्सर सदर एसडीपीओ के पद पर किया गया था. इससे पहले सदर एसडीपीओ के पद पर धीरज कुमार तैनात थे. जिले में बढ़ते अपराध पर काबू पाना एवं कई जटिल कांडों का पर्दाफाश करना गौरव पांडेय के लिए बड़ी चुनौती होगी. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसकर क्राइम को कंट्रोल करना उनका पहला लक्ष्य है. जाहिर है कि पांडेय की गिनती सूबे के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. उनके सख्त तेवर को देखते हुए ही सरकार द्वारा सदर एसडीपीओ की कमान सौंपी गई है. उनके यहां आगमन पर मातहत पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version