डुमरांव. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप खड़ी एक बाइक पर नियमों की अवहेलना को देखकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भड़क गये. दअरसल बाइक के पिछले नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा हुआ था और पुलिस का लोगो चस्पा था. इस दृश्य को देखकर एसडीपीओ नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल बाइक को डुमरांव थाने भिजवाया और बाइक का चालान काटने का निर्देश थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को दिया. एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या फिर वर्दीधारी. उन्होंने आदेश दिया कि जब तक बाइक पर मानक के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगती, तब तक वह थाने से बाहर नहीं निकलेगी. बताया जा रहा है कि यह बाइक बीएमपी के किसी पुलिसकर्मी की है, जो नियमों को दरकिनार कर पुलिस के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें