नावानगर. बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के नेतृत्व में पुलिस ने मुकुंद डेरा गांव में छापेमारी की. छापेमारी में 25 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ.शराब बरामद होने के बाद तस्कर दीनदयाल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तस्कर शराब का खेप लेकर आने वाला है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गयाछापेमारी में तस्कर अटैची में महुआ शराब लेकर जैसे ही घर में घुसा की पुलिस ने दबोच लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर अटैची में 25 लीटर शराब लेकर आया था ताकि पकड़ में न आ सकें.
संबंधित खबर
और खबरें